आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कांग्रेस कमेटी के पूर्वी जोन प्रान्तीय अध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी विधायक पार्टी कार्यालय पर पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता में भाजपा सरकार व अडानी मुद्दे पर जमकर हमला बोला।
वीरेन्द्र चौधरी ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज देश में राहुल गांधी के सीधे प्रश्नों का जवाब देने के बजाय अपने दोस्त अडानी को बचाने हेतु जनता को भटकाया जा रहा है। कांग्रेस राज चलाने और जनता की बेहतरी के लिए नीति बनाती है जबकि भाजपा राज बचाने के लिए नीति निर्धारण करती है यही कांग्रेस और भाजपा की राजनीति में बुनियादी फर्क है। देश में मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी जैसी ज्वलन्त समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए धार्मिक उन्माद फैलाकर हर स्तर पर टैक्स बढ़ाकर जनता का खून चूसा जा रहा है। उन्होने कहा अडानी के उपर एक विदेशी एजेन्सी द्वारा आरोप लगाने एवं फर्जी कम्पनी बनाकर बीस हजार करोड़ रुपये लूट का मामला उजागर होने पर स्टेट बैंक एवं जीवन बीमा निगम के शेयर गिरने से देश की अर्थ व्यवस्था चौपट हो गयी। आर्थिक मुद्दे पर लोकसभा में राहुल के प्रश्न के सामने घुटने टेकने वाली सरकार ने आनन-फानन में विधि विरुद्ध उनको सजा कराकर सदस्यता समाप्त करने का काम किया। अडानी को घिरता देख सरकार ने हर चाल चलना शुरु किया। कांग्रेस नीतिगत आधार पर तानाशाह का सदन से सड़क तक विरोध करेंगे और तानाशाह के ही हथियार इडी, सीबीआई के हर चाल का मुहतोड़ जवाब देंगे। प्रेस वार्ता के बाद विधायक वीरेन्द्र चौधरी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रैदोपुर स्थित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह के आवास पहुंचे जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह, कौशल कुमार सिंह, मुन्नू यादव, रण बहादुर सिंह, तेजबहादुर यादव, सुनील सिंह, अमर बहादुर यादव, हवलदार सिंह, रामगनेश प्रजापति, जगदम्बिका चौधरी, रविकान्त त्रिपाठी सहित भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार