बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय बाजार में बृहस्पतिवार की शाम को चैत्र रामनवमी के शुभ अवसर पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें श्री राम, लक्ष्मण और सीता माता की झांकी को एक रथ पर सजा कर पूरे बाजार मे ढोल, नगाड़े बजाकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता नाचते गाते चल रहे थे। यह झांकी बाजार के नये चौक से शुरु होकर पुराना चौक, बाजार खास और कासिमगंज शिव मंदिर के प्रांगण में जाकर समाप्त हुई। वही सुरक्षा के मद्देनजर थानाध्यक्ष बिलरियागंज ब्रह्मदिन पाण्डेय के नेतृत्व में महिला और पुरुष पुलिस के जवान झांकी के साथ-साथ चक्रमण करते रहे। इस अवसर पर गिरीश पाण्डेय प्रखंड अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, उत्कर्ष सिंह, विशाल गुप्ता, रितिक जायसवाल, सुमित पाठक, शुभम राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र