आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना गम्भीरपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी प्रमाण पत्र पर शिक्षक की नौकरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
बीते 21 जुलाई को संतोष कुमार तिवारी खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड ठेकमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि धीरज सिंह कश्यप पुत्र लालबहादुर सिंह निवासी मड़पही थाना सलेमपुर जनपद देवरिया फर्जी कूटरचित शैक्षिक प्रमाणपत्र के आधार पर शिक्षक की नौकरी कर रहा है। जिसके आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई विवेचना में प्रकाश में आया कि अभियुक्त कृष्णा राय पुत्र कैलाश राय निवासी स्थायी पता ग्राम मधवापुर पोस्ट रामपुर थाना व तहसील सलेमपुर जनपद देवरिया हालपता में जीडी 235 त्रिवेणीपुरम झूसी प्रयागराज, धीरज सिंह कश्यप पुत्र लालबहादुर सिंह निवासी मड़पही थाना सलेमपुर जनपद देवरिया के फर्जी कूटरचित शैक्षिक प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक की नौकरी कर रहा है। बुधवार को पुलिस ने मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कृष्णा राय पुत्र कैलाश राय को बिन्द्रा बाजार से गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार