आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को उनके सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग पर संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में जनपद में गाजीपुर-आजमगढ़ मार्ग के किमी-60 से महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय, यशपालपुर को 4 लेन मार्ग से जोड़ने हेतु 2.40 किमी, लागत 3038.33 लाख के प्रस्ताव पर मंत्री-परिषद द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग का निर्माण हो जाने से राज्य विश्वविद्यालय का सीधा सम्पर्क राज्य राजमार्ग सं.-67 से हो जायेगा। राष्ट्रीय महत्व के इस विश्वविद्यालय के पहुंच मार्ग से आजमगढ़ के साथ-साथ अन्य जनपदों के छात्र-छात्राओं, शिक्षक एवं सामान्य जनों को विश्वविद्यालय तक पहुंचने में सुविधा होगी तथा विश्वविद्यालय की बसों आदि का सुगमता पूर्वक संचालन हो सकेगा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार