मेहनगर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तहसील स्तरीय टास्क फोर्स गठित संचारी रोग से छुटकारा पाने को लेकर तहसील प्रशासन गम्भीर हैं जिसे लेकर एसडीएम संत रंजन की अध्यक्षता में तहसील सभागार में बैठक हुई। एसडीएम श्री रंजन ने कहा कि जल जनित, वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम पर विशेष जोर दिया जाना है, इसमें उल्टी, दस्त, बुखार आदि आता है। यह अभियान को एक अप्रैल से तीस अप्रैल तक गांवो में चलेगा। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को भीड़ भाड़ से बचने, मास्क लगाने, गर्म पानी का प्रयोग करने, लू से बचने तथा टीकाकरण कराने हेतु जागरूक किया जाएगा। स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को इलाज कराने हेतु भी जागरूक किया जाएगा। स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाएं व वैक्सीन उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि गांवो में आशा कार्यकर्ती व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां प्रचार प्रसार कराएं कि लोग सीएचसी व पीएचसी पर ही इलाज कराएं। लोगो को यह जरूर बतायें कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध है। इस कार्य मंे शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ. बृजेश कुमार, डॉ.राजेंद्र प्रसाद, सीडीपीओ निरूपमा वर्मा सहित सम्बंधित ब्लॉक के लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी