संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मिर्जापुर ब्लाक अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संजरपुर के परिसर में कोविड मरीजों के लिए बन रहे कमरे के निर्माण में दोमा ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। घटिया निर्माण को देखते हुए क्षेत्रवासियों में आक्रोश है। क्षेत्र के फरीदूनपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान राजाराम यादव, विकास पाठक, कैलाश पाठक ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर कहा है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संजरपुर में बन रहे कोविड मरीजों के लिए कमरे में तीसरे दर्जे के ईंट से निर्माण कराया जा रहा है जिसको तत्काल रुकवाया जाय। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आइएन तिवारी ने बताया कि यह शासन से ही नामित है वही लोग काम करते हैं इसको देखवा कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
रिपोर्ट- राहुल यादव