अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के आरएस कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में शनिवार को योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें योग गुरु द्वारा विद्यालय के बच्चों को योग शिक्षा के दौरान उनके शैक्षिक व बौद्धिक तथा शारीरिक विकास के लिए योग की अनिवार्यता को बताया गया। योग गुरु ने बताया कि योग से शारीरिक तथा मानसिक विकार दूर होते हैं। बच्चों के अंदर एक नई ऊर्जा का श्रोत आता है। बच्चों में स्मरण शक्ति बढ़ती है तथा शारीरिक विकास भी होता है। इसलिए प्रत्येक बच्चे को विद्यालय में ही योग की शिक्षा दी जाएगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश के पहले बच्चों को योग सिखाया गया। योग गुरु ने बताया कि अब विद्यालय में प्रत्येक दिन 30 से 35 मिनट योग के दौरान बच्चों को एक नई ऊर्जा दी जाएगी जिससे पढ़ने वाले बच्चों का मानसिक व बौद्धिक विकास के साथ ही शारीरिक विकास भी हो। इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं भी मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद