महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भैरवधाम प्रांगण स्थित पोखरे पर बृहस्पतिवार की शाम शहीदों की याद में एक सौ एक दीप जलाकर लोगो ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
समाजसेवियों ने क्षेत्र के समाजसेवी व इलाहबाद के पूर्व छात्र नेता दिवाकर यादव की अगुआई में स्वतंत्रता संग्राम मंे अपने प्राणों की आहुति देने वाले सरदार भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के बलिदान दिवस पर सभी अमर शहीदों को दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी। लोगों ने सरदार भगत सिंह के विचारों को विस्तार से रखते हुए बताया कि सरदार भगत सिंह ज़ब जेल में बंद थे तो अपने साथियों से कहा करते थे कि हमारा उद्देश्य स्वतंत्रता प्राप्ति ही नहीं है बल्कि उस पर विचार और नियंत्रण करने की आवश्यकता होगी। ज़ब स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद मानव ही मानव का शोषण करने पर आमादा होगा। इस अवसर पर दिवाकर यादव ने बाल अपराध में निर्दोष मारे गए मासूम बच्चों के लिए कैण्डल जलाकर सरकार से यह मांग किया कि फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में केस की सुनवाई करते हुए उन अपराधियों को अतिशीघ्र सजा दिया जाय जिनकी वजह से मासूमों की जान गयी है। श्रद्धांजलि सभा में रामविनय यादव, राजेश निषाद, पंचदेव, उमेश कुमार, हरिबंश, मनोज, राजबहादुर, रामबचन, राजेश, प्रमोद आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र