आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने निर्माणाधीन महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय सहित अन्य निर्माण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना के परामर्शी डिजाइन एसोसिएट के प्रोजेक्ट इंजीनियर अभिनव मिश्रा एवं सुशील कुमार तथा कांट्रेक्टर ऑरकान पावर इंफ्रा के क्षेत्रीय प्रबंधक उमाकांत प्रसाद एवं कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-5 के अधिशासी अभियंता उदय प्रकाश सिंह से परियोजना के सम्बन्ध में जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने आगामी सत्र में विश्वविद्यालय में कक्षाओं के चलाने हेतु अकादमिक एवं प्रशासनिक भवनों के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कार्यों को जल्द से जल्द गुणवत्तायुक्त पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट जल राजन चौधरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने विकास खण्ड मेंहनगर के ग्राम सेर्रा में जूनियर विद्यालय से जवाहर विश्वकर्मा के घर तक मनरेगा के अन्तर्गत कराये जा रहे इण्टरलाकिंग कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य कर रहे मजदूरों की संख्या, वेतन, एवं कार्य की गुणवत्ता की स्थिति का जायजा लिया। इसी के साथ ही सेर्रा ग्राम में सुरेन्द्र चौहान के खेत से श्याम नारायण राम के खेत तक मनरेगा के अन्तर्गत कराये जा रहे बाहा कार्य का निरीक्षण किया। इसके पश्चात सेर्रा ग्राम में गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने भूसा, चारा, पानी, छाया आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये। गौशाला में क्षमता से अधिक पशु पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार