आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा इब्राहिमपुर में सोमवार को सुबह का नाश्ता तैयार न करने से नाराज़ होकर एक भाई ने कथित रूप से अपनी बड़ी बहन का गला रेत कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर निवासी अताउल्लाह व उनकी पत्नी का 10 वर्ष पहले निधन हो चुका है। उनकी 3 संतान अफरोज़ 40 वर्ष, हाजरा खातून 25 वर्ष और नौशाद उर्फ मनकू 25 वर्ष हैं। अफरोज़ तो खैराबाद मऊ में रहता है जबकि हाजरा व नौशाद साथ में रहते हैं। नौशाद विवाहित है बहन हाजरा की शादी नहीं हुई थी। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे के करीब नौशाद मज़दूरी करके घर आया और अपनी बहन से खाना मांगा तो उसने कहा कि खाना नहीं बना है। बस इतनी सी बात से नौशाद आपे से बाहर हो गया और उसने पहले तो चप्पलों से बहन की पिटाई की, फिर पास में पड़े चाकू से उसका गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेते हुए मुलजिम को भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी। आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके थे।