सरायमीर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मेदांता हास्पिटल लख़नऊ के सौजन्य से चश्मा महल सरायमीर मेन रोड नन्दांव मोड़ पर पवई लाडपुर मंे मंगलवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। जांच बीपी, ब्लडशुगर, ईसीजी, इस्पो 2 बीएमआई, परामर्श हृदयरोग, पेट रोग, अस्थि व स्पाइन रोग ईएनटी, आंख रोग, आदि विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम रहेगी। इस आशय की जानकरी उज़ैर आलम ने दी है। श्री आलम ने बताया कि इस निःशुल्क कैम्प और मेदांता हास्पिटल स्पेलिस्ट डाक्टरो से अपना उपचार व जांच भी निःशुल्क कराकर लाभ लेने का लोगों से अनुरोध किया है।
रिपोर्ट- अबूबशर आजमी