आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर के सिधारी स्थित शारदा टॉकीज में चल रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का दूसरा दिन विदेशी कलाकारों के आकर्षण का केंद्र रहा। दूसरे दिन सात फिल्मों का प्रदर्शन हुआ।
एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म में सोनिया गांधी की भूमिका निभाकर चर्चित हुई जर्मन कलाकार सुजैन बर्नरट ने संवाद कार्यक्रम में कहा कि सोनिया गांधी की भूमिका चुनौती भरी थी। उनके संवाद हिंदी और अंग्रेजी में उनके अनुसार बोलने के लिए निरंतर अभ्यास किया जिसे लोगों ने काफी सराहा। उन्होंने कहा कि जर्मनी में रहने के बावजूद उन्हें भारतीय फिल्मों से काफी प्रेम रहा, इसीलिए उन्होंने हिंदी सीखी। मराठी फिल्मों मंे काम करने के लिए मराठी लोक नृत्य लावडी भी सीखा।
फ्रेंच अभिनेत्री मारियान बोर्गाे ने अपनी फिल्मों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय फिल्मों के साथ ही उन्हें भारत की संस्कृति से बहुत प्रेम है। उनकी लघु फिल्मों में दर्शकों ने इसे देखा भी। मुंबई उच्च न्यायालय के अधिवक्ता कार्लिटा मोहनी ने मनोरंजन उद्योग में कॉपीराइट पर विस्तार से प्रतिभागियों से चर्चा की। फिल्म निर्देशक सूरज कुमार ने फिल्म प्रोडक्शन की तैयारी और बारीकियों पर चर्चा की। फिल्म समीक्षक एवं निर्माता अजीत राय ने संवाद कार्यक्रमों का संचालन किया। इस अवसर पर अभिषेक पंडित, ममता पंडित, डॉ.दिग्विजय सिंह राठौर, अंगद कश्यप, विवेक पांडे, हरिकेश मौर्य, अखिलेश द्विवेदी, आदित्य अभिषेक, अनादि अभिषेक, संस्कार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार