सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ परीक्षाफल वितरित

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल सिधारी, तिवारीपुर आजमगढ़, में वार्षिक परीक्षाफल पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो.गीता सिंह विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग डीएवी पीजी कॉलेज़, एवं प्रो.अखिलेश चंद बीएड संकाय श्री गांधी जी पीजी कॉलेज मालटारी़, एवं विशिष्ट अतिथि जयसिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।
विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन राम लखन मौर्य, प्रबंधक देवी प्रसाद मौर्य, निदेशक नरेंद्र कुमार यादव प्रधानाचार्य राम नयन मौर्य एवं कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य रामचरन मौर्य, अजय कुमार यादव बृजराज यादव आदि उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निर्देशन शरद गुप्ता एवं गायन का निर्देशन रोहित विश्वकर्मा एवं आदित्य मिश्रा के सानिध्य में हुआ। मंच का संचालन किशन यादव एवं नमिता यादव ने किया। इस इस अवसर पर राहुल तिवारी, कमलेश यादव, बृजेश यादव, राजेश यादव, जितेंद्र यादव, जितेंद्र तिवारी, रामाश्रय शर्मा, जितेंद्र कुमार यादव, पंकज चौहान, संदीप सिंह, बृजलाल, सुभम मौर्य, आरके यादव, नीरज यादव, अरुण कुमार, अभिषेक, अनूप चौहान, चंद्रशेखर यादव, ओमकार यादव, पद्मजा पाल सिंह, सरिता मिश्रा, सरिता यादव, बबीता यादव, अनुष्का सिंह, समीक्षा राय, प्रगति सिंह, नीतू, अनुराधा अनामिका आदि उपस्थित रहीं। विद्यालय के संस्थापक एवं प्रबंधक ने सभी का आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *