बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे गड्ढा मुक्त अभियान पर भैसहाँ गांव की जर्जर सड़क पानी फेर रही है। महाराजगंज विकास खंड के भैंसहां गांव का लिंक मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे गांव तथा क्षेत्र के लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस्माइलपुर गोरिया बाजार से सरदहा बाजार जाने वाले मार्ग से एक लिंक मार्ग जो भैसहां गांव में जाता है जिसकी दूरी लगभग एक किलोमीटर है। इसका निर्माण जिला पंचायत द्वारा लगभग 8 वर्ष पहले किया गया। जो इस समय पूरी तरह से टूट कर जर्जर हो गया है जिससे रास्ते से आने जाने वाले स्कूली छात्रों, गांव के सब्जी व्यापारियों और स्कूल के वाहनों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है। लोगो को आये दिन गिरकर चोटिल होना पड़ता है। इस सड़क के संबंध में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य फौजदार यादव का कहना है कि जल्द ही इस सड़क का प्रस्ताव जिला पंचायत में भेजकर सड़क की मरम्मत का कार्य पूरा किया जायेगा।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र