आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री
शैलेश राय के नेतृत्व में मूल्यांकन केन्द्रों पर दर्जनों पदाधिकारियों द्वारा प्रदर्शन करते हुए धरना दिया गया।
धरने को सम्बोधित करते हुए प्रान्तीय मंत्री शैलेश राय ने कहा कि मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह के आह्वाहन पर चल रहा है और यह तब तक चलेगा जब तक की हमारे प्रमुख मांगों को मान नहीं लिया जाता उन्होने कहा 2019 से लेकर अब तक हजारों परीक्षकों का पारिश्रमिक विभाग की लापरवाही से भुगतान अवशेष है साथ ही पुरानी पेंशन योजना को समाप्त करने वाली भाजपा सरकार की तानाशाही चरम पर है जिसके खिलाफ हम जनता में आवाज उठायेगें। जिलाध्यक्ष बालकेश दूबे, जिला मंत्री साकेत चतुर्वेदी तथा कार्यवाहक जिलामंत्री नागेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिले से लेकर शासन तक आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी इस सरकार को उखाड़कर ही दम लेगें। इस अवसर पर शेषनाथ मिश्र, सुनील राय, दिनेश सिंह, रविशंकर लाल, बलवन्त श्रीवास्तव, दुर्गेश राय, आयुष राय आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार