पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद में दो दिन से बादल छाये थे लेकिन शनिवार की शाम को मौसम की बेरुखी से किसानों की धनकड़ बढ़ गयी।
16 तारीख से 19 तारीख तक मौसम विभाग द्वारा मौसम खराब होने की बात कही गई है। वर्तमान समय से किसानों की फसल लगभग पक कर तैयार है। सरसों की कही कही कटाई की जा रही है। बे मौसम बरसात होने से किसानों का काफी नुकसान होगा। जिससे जनपद के किसानों की धड़कन बढ़ गई है सारी फसलें खेतों में पकने के कगार पर हैं और इस बारिश और आधी तूफान या ओलावृष्टि से किसानों का बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा तेज हवा चलने से गेहूं की फसल खेत में गिर जाएंगी और गेंहू हल्का हो जाएगा अरहर के फूल भी झड़ जाएंगे किसानों की सारी पूंजी और मेहनत खेत में लग चुकी है अब देखना है कि इंद्र भगवान किसानों के साथ क्या करते हैं।
रिपोर्ट-बबलू राय