मुबारकपुर आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। स्थानीय नगर में शनिवार को अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह ने कस्बा के विभिन्न ठेलों व दुकानों पर छापेमारी कर दो किलोग्राम प्रतिबंधित पालीथीन जप्त किया तथा 16 सौ रुपये जुर्माना वसूल किया।
पॉलीथिन का उपयोग प्रतिबंधित किये जाने के बाजूद भी मुबारकपुर नगर में ठेले पर दुकानदारों द्वारा धड़ल्ले से सामान बेचने में उपयोग किया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में नगर पालिका गेट सहित विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर नौ लोगों के पास से दो किलोग्राम प्रतिबंधित पालीथीन पकड़ी गयी जिसको ज़ब्त करने के साथ ही सोलह सौ रुपये का जुर्माना भी वसूल किया। कुछ दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। अधिशासी अधिकारी द्वारा की गयी इस छापेमारी से प्रतिबंधित पालीथीन उपयोग करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। छापेमारी में अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह, अवर नपा अभियंता महावीर भारती, राजन चौधरी, मोनू आदि लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव