निजामाबाद आज़मगढ (सृष्टिमीडिया)।़ स्थानीय तहसील क्षेत्र के नसीरपुर तिराहे के पास स्थित डा. अम्बेडकर की प्रतिमा को अराजकतत्वों ने तोड़ दी सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने भारी संख्या में इकट्ठा हो गये। पुलिस प्रशासन के समझाने व दूसरी प्रतिमा लगाने के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
निजामाबाद तहसील के बगल में नसीरपुर तिराहे पर स्थित लगभग दो दशक पुरानी बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर कि प्रतिमा को रात में कुछ अराजक तत्वो ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया तो सुबह जब लोगों को जानकारी हुई तो आसपास के गाँव के लोगों कि भीड़ इकट्ठा हो गयी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा कर पूर्व विधानपरिषद सदस्य विजय प्रताप से वार्तालाप कर नई प्रतिमा मंगाकर लगवाया और दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिया। मनोज कुमार पुत्र सीताराम निवासी नसीरपुर ने लिखित तहरीर दिया है पूर्व एम एल सी विजय प्रताप ने कहा अराजक तत्व जानबूझकर बाबा साहब कि मूर्ति को क्यों टारगेट कर मूर्ति तोड़ते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही कि मांग किया। इस अवसर पर बसपा नेता ओंकार शास्त्री जिला पंचायत सदस्य गुलाबचंद आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र