दोनों में आए दिन होता था विवाद
सोनभद्र (सृष्टि मीडिया)। आपसी लड़ाई में कांच की बोतल से पति ने पत्नी को मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और वहीं बोतल पति ने अपनी पेट में घोंप लिया। वारदात की जानकारी होने के बाद पड़ोसी भी शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और दोनों को ही गंभीर हाल में कोन अस्पताल में भेजा। वहीं हालत काफी गंभीर होने की वजह से कोन से दोनों को रेफर कर दिया गया तो वहीं चोपन अस्पताल में दोनों पति-पत्नी ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। इस हादसे की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी और पड़ोसियों से भी पूछताछ कर वारदात की जानकारी ली।
शोर-शराब सुनकर पहुंचे लोग
बतादें, स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करइल के टोला महुराव में शुक्रवार की सुबह लगभग सात बजे पति और पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिससे गुस्साए पति ने अपनी पत्नी के सिर पर बोतल से वार करते हुए अपने पेट में बोतल को घोंप लिया। इस दौरान दोनों बुरी तरह से घायल हो गए और शोर शराबा सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को कमरे से बाहर निकालते हुए इलाज के लिए कोन अस्पताल ले आए। जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने घायल दंपती को चोपन के लिए रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान दोनो की मौत हो गई।
फोर्स भी पहुंची मौके पर
थाना प्रभारी रमेश यादव ने बताया कि मौके पर पहुंचते हुए घायलों को तत्काल ही कोन अस्पताल भिजवाया गया। जहां स्थिति गंभीर होने के कारण चोपन के लिए रेफर किया गया। जहां दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जांच में पता चला कि सरदार उर्फ शारदा चेरो उड़ीसा में काम करता था जो कुछ दिन पहले अपने घर आया था और शनिवार को जाने की उसकी वापसी की टिकट भी थी। उसी बीच शुक्रवार की सुबह उसकी पत्नी फुलवा देवी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और वह पत्नी के ऊपर शीशे के बोतल से वार करते हुए अपने पेट में भी बोतल को घोंप लिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
रिपोर्ट : अमन विश्वकर्मा