रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विद्युत विभाग की प्रस्तावित हडताल पर गुरुवार को आपूर्ति नार्मल होते ही विभाग के कर्मचारियों ने आपात स्थित मे तैनात लोकनिर्माण विभाग जेई को चार्ज दे दिया।
बुधवार को कस्बे के एक हिस्से में बिजली गुल रही। गुरुवार को सुबह ही नागरिक पहुंच गये और कर्मचारियों ने फाल्ट ठीक किया। दोपहर में कर्मचारियों ने आपात में तैनात किये गये लोक निर्माण विभाग जेई जयप्रकाश को जहां चार्ज दिया वहीं केन्द्र पर एक वायरमैन और तीन अन्य पालिटेक्निक के तैनात किये गये। सुबह ही केन्द्र पर पुलिस कर्मी भी तैनात हो गये।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा