ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भारतीय प्रधान संघ के बैनर तले 75 दिन से धरने पर बैठे उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के प्रधानों के धरने पर लालगंज सांसद संगीता आजाद पहुंची। प्रधानों ने अपनी 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सांसद को सौंपा।
दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय प्रधान संघ के बैनर तले 75 दिन से धरने में बैठे उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ के सैकड़ों प्रधानों के धरने पर बुधवार को सांसद संगीता आजाद पहुचकर धरने का समर्थन किया। इस दौरान प्रधानों ने सांसद संगीता आजाद को 16 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। सांसद संगीता आजाद ने प्रधानों की उचित मांगों का समर्थन करते हुए ज्ञापन लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंपा जिससे प्रधानों में काफी हर्ष दिखा प्रधानों की मांग को सांसद ने सड़क से लेकर संसद तक उठाने का आश्वासन दिया। सांसद ने कहा कि प्रधानों की मांग जायज है और इसका मैं पूर्णरूप से समर्थन करते हुए उसे सदन में लाकर सरकार तक पहुंचाऊंगी उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ के प्रधान संघ के पदाधिकारी एवं प्रधान संघ सदस्य प्रधान सुरेश पासी, मुन्ना प्रधान, रामचेत चौरसिया प्रधान, राजेपुर प्रमोद कर्नल प्रधान, बेलाखास सहित लालगंज लोकसभा से संबंधित दर्जनों प्रधान धरने में उपस्थित रहे। लोगों ने सांसद को उनकी आवाज संसद तक पहुंचाने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट-एमके राय