रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पशुओं की समस्या से त्रस्त किसानों ने मंगलवार को पशुओं को तीन स्थानो पर बंद कर दिया। मौके पर पहुंचे ग्राम पंचायत सचिव पशुओं को लेकर जहां बेहाल दिखे वहीं आस पास के पशुशाला में जगह न होने का संबंधित रोना रोते रहे। देर शाम तक पशु बंधे ही रहे।
रानी की सराय क्षेत्र के शाहखजुरा गांव में एक सप्ताह से ग्रामीण छुट्टा पशुओं से परेशान हैं। एक तरफ फसलों को रौंद रहे वहीं इनके हमले से पांच लोग जख्मी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने सूचना व्लाक मुख्यालय, स्वास्थ्य विभाग को दी परंतु कोई फायदा नहीं हुआ। मंगलवार को पशुओं के झुंड को ग्रामीणों ने इकट्ठा कर लिया। कुछ पशु प्राथमिक विद्यालय में तो कुछ पशु पंचायत भवन में बांधे गये। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे सेक्रेटरी ने एक साधन की व्यवस्था कर कुछ पशुओं को पशुशाला पहुंचाना चाहा जहां पहले से अधिक संख्या बताकर इंकार कर दिया गया। सुबह से शाम तक स्वास्थ्य विभाग, लेखपाल आदि कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा। शाम को पंचायत भवन के पशुओं को भी विद्यालय में ही बांध दिया गया। दूसरी तरफ ग्रामीण परेशान रहे कि विद्यालय मंे शिक्षण कार्य प्रभावित होगा।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा