मधुर गीतों के साथ हास्य कविताओं से सजी महफिल
वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। बाबतपुर एयरपोर्ट, क्षत्रिय धर्म संसद, इंडियन डेंटल एसोसिशन सहित अन्य संस्थाओं की ओर से सोमवार को आयोजित होली मिलन समाराेह में लोगों ने फूलों की होली खेली। एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दीं। इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) के पदाधिकारियों और सदस्यों (दंत चिकित्सकों) ने बजड़े पर गुलाब की पंखुड़ियों, अबीर-गुलाल से होली खेली। बीच गंगा बजड़े पर होली खेलने के साथ ही सभी सदस्यों ने उसी से दशाश्वमेध घाट पहुंचकर गंगा आरती भी देखी। इस दौरान एसोसिएशन के सचिव डॉ. अमर अनुपम, डॉ. अभिषेक मिश्र, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. सीडी द्विवेदी, डॉ. मुरारी शर्मा, डॉ. मनोज श्रीवास्तव, डॉ. राधा कटियार, डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. रुपाली यादव आदि रहे। उधर एयरपोर्ट पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक दूसरे के साथ फूलों और गुलाल से होली खेली।
भजनों से प्रभु का किया गुणगान
एयरपोर्ट के यूनियन पदाधिकारियों की ओर से आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या रहीं। एसीपी पिंडरा अमित कुमार पांडेय, सुभाष तिवारी, पीके मिश्रा, शिवनाथ आदि मौजूद रहे। वहीं कुशवाहा मित्रमंडल बरेका ने भी होली मिलन धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने होली गीतों पर नृत्य से धमाल मचाया। मुख्य अतिथि कर्मचारी परिषद के सदस्य मनीष सिंह रहे। इस दौरान सुनील सिंह, राजेश कुशवाहा, विष्णु कांत, सतीश महतो आदि रहे। उधर, क्षत्रिय धर्म संसद काशी की ओर से बसही स्थित चंद्र वाटिका में भजनों और होली गीतों से होली मिलन समारोह की महफिल सजी। कथावाचक आचार्य शांतनु ने भजनों से प्रभु का गुणगान किया। आचार्य ने हाेली गीतों के साथ हास्य कविताएं भी सुनाईं। समापन हनुमान चालीसा से हुआ। कार्यक्रम में चंद्रशेखर सिंह, राहुल सिंह, राम विजय सिंह, सुधीर सिंह, डॉ. अरविंद सिंह, माहेश्वर सिंह, दीपा सिंह आदि लोग मौजूद रहे।