अवैध गांजा के साथ दो शातिर तस्कर गिरफ्तार

शेयर करे

तरवां आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। तरवां थाना पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया पुलिस ने दोनो आरोपियों को सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष बसन्तलाल मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र में भ्रमण के दौरान भरथीपुर तिराहे पर पहुचकर संदिग्ध ब्यक्ति, संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग में एक वाहन परमानपुर की तरफ से तेज गति से आता हुआ दिखायी दिया। जिसे पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी देकर रुकने का इशारा किया गया। इसपर वाहन सवार द्वारा पीछे मुडकर भागने के प्रयास के दौरान गाड़ी रुकवाकर उन्हे गाड़ी से नीचे उतारकर पकड लिया गया। पूछताछ करने पर चालक राजू गुप्ता पुत्र त्रिवेणी गुप्ता उर्फ झिंगाड़ी निवासी पल्हना बाजार थाना देवगांव। त्रिवेणी गुप्ता उर्फ झिंगाड़ी पुत्र स्व मद्दी गुप्ता निवासी पल्हना बाजार थाना देवगांव बताया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 40 किलो 800 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया तथा बरामद वाहन वैगनार को 207 एमवी एक्ट में सीज किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को सम्बधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-दीपक सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *