संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एडीओ पंचायत व समाज कल्याण अधिकारी ने मिर्जापुर ब्लाक क्षेत्र क मनरा गांव में स्थित अस्थायी गोवंश का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पशुओं की देखरेख व हरे चारे की व्यवस्थ सुदृढ़ पायी गयी।
मिर्जापुर ब्लाक के मनरा गाव में अस्थायी गोवंश आश्रय अस्थल में रविवार को एडीओ पंचायत व समाज कल्याण अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पर पचास पशु मौजूद थे जिसमें निगरानी कर रहे राम किशुन, प्रेम प्रकाश से जानकारी हासिल की इस दौरान दोनों लोगों ने बताया कि दिन में तीन बार साफ सफाई की जाती है साथ ही हरे चारे व चुन्नी भूंसा व अनमोल पशु आहार भी पशुओं को दिया जाता है वही बगल में हरे चारे की बुवाई भी की गई है उसी को प्रतिदिन काट कर पशुओं को दिया जाता है।
रिपोर्ट-राहुल यादव