आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक जिला कार्यालय मुकेरीगंज में जिलाध्यक्ष उा. जयशंकर मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलामंत्री पंकज सिंह ने कहा कि जनपद के अध्यापकों एवं कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर 23 जनवरी से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर भूख हड़ताल किया था। तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक भूख हड़ताल पर आये और संगठन के पदाधिकारियों और अध्यापकों के सामने जो समझौता हुआ उसमें उन्होने वर्ष 2023 के बोर्ड परीक्षा के चारों मुल्यांकन केन्द्रों को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को बनाने तथा 2019 में सठियांव मूल्यांकन केन्द्र, वर्ष 2020 एवं 2022 में जनपद के चारों मूल्याकंन केन्द्रों पर कार्य किये अध्यापकों के पारिश्रमिक, कोठार एवं कक्ष निरीक्षकों का भुगतान करना था लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक ने इसका संज्ञान नहीं लिया और अध्यपाकों को परेशान करने के उदेश्य से लालसा राय इण्टर कालेज सठियांव को पुनः मूल्यांकन केन्द्र बना दिया गया। जिला मंत्री ने कहा कि मूल्यांकन कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व मूल्यांकन पारिश्रमिक का भुगतान करने के साथ-साथ अन्य समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो संगठन मूल्याकंन का बहिष्कार करेगा। जिलाध्यख ने कहा कि आदर्श इण्टर कालेज बरडीहा के सभी अध्यापकों एवं कर्मचारियों के वेतन का भुगतान माह दिसम्बर 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक भुगतान विद्यालय के प्रबंधक की हठधर्मिता के कारण नहीं हो सका। बैठक में संरक्षक रामजन्म सिंह, शेरबहादुर यादव, इन्द्रजीत राम, अमित श्रीवास्तव, एमसी ब्राडवे आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार