ग्लूकोमा के प्रति किया गया जागरुक

शेयर करे

तरवां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरवा पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार एडिशनल सीएमओ डॉक्टर उमा शरण पांडे और चिकित्सा प्रभारी तरवा डॉक्टर देवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्लूकोमा बीमारी को लेकर अभियान चलाया गया। सर्वप्रथम एडिशनल सीएमओ ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया मौके पर सैकड़ों की संख्या में आशा संगिनी, सी एच ओ सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
शासन के निर्देशानुसार 12 से लेकर 18 तक ग्लूकोमा सप्ताह का अभियान चलाया गया है। ग्लूकोमा आंख की एक साइलेंट बीमारी है । जो धीरे-धीरे आँख को कवर कर लेती है यह गंभीर बीमारी है । डॉक्टर उमा शरण पांडे ने बताया कि आशा संगिनी तथा अन्य स्टाफ के माध्यम से लोगों मे जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा जिसके इलाज के लिए चक्रपानपुर सहित जिले के अस्पताल पर पूरा प्रबंध किया गया है। सरकार इस बीमारी को लेकर काफी गंभीर है चिकित्सा प्रभारी डॉ देवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में समय-समय पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरवा पर टीकाकरण अभियान चलाया जाता है।
रिपोर्ट-दीपक सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *