सरकार ने आमजन के लिए मुफ्त आवास, शौचालय और राशन की व्यवस्था की

शेयर करे

बलिया में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संगोष्ठी का आयोजन

बलिया (सृष्टि मीडिया)। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर बलिया में विभिन्न शक्ति केंद्र पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। प्रतुल कुमार ओझा की अध्यक्षता में शक्ति केंद्र बांसडीह नगर पंचायत के वार्ड-3 में संगोष्ठी हुई। आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा गोरक्षप्रान्त की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मोदी सरकार की तारीफ

भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का स्वागत करते हुये कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। राष्ट्रपति द्वारा दिये के अभिभाषण पत्र के चार भाग को शक्ति केंद्र के चार प्रमुख कार्यकतार्ओं ने उपस्थित लोगों को पढ़कर सुनाया। भाजपा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में देश के विकास और उसके गौरव गाथा से अवगत कराया, वह प्रेरणादायक है। केंद्र में चल रही मोदी सरकार ने जो आम जनता के लिये मुफ्त आवास, शौचालय और राशन तक की व्यवस्था की है। वह अपने आप मे एक मिसाल है। देश को करोना काल से सुरक्षित निकाल ले जाना। यह प्रधानमंत्री के साहस और कुशल नेतृत्व को दशार्ता है। आज भारत दिन प्रतिदिन विश्वगुरु बनने की तरफ अग्रसर है। गोष्ठी में तेजबहादुर रावत, रविंद्र मिश्रा, विजय रावत, शिवकुमारी देवी, नीलम देवी, रूनी तुरहा, शान्ति राजभर, अविनाश रावत, प्रवीण रावत सहित आदि लोग बड़ी सख्या में उपस्थित रहे। रेवती में भी भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संगोष्ठी आयोजित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *