आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अंडर 15 बालक, बालिका जिला कुश्ती चयन का आयोजन सुखदेव पहलवान स्टेडियम में आयोजित किया गया। चयनित पहलवान गोरखपुर में आयोजित होने वाली अंडर 15 उत्तर प्रदेश बालक, बालिका कुश्ती चैम्पियानशिप में प्रतिभाग करेंगे।
सुखदेव पहलवान स्टेडियम में आयोजित जिला कुश्ती चयन में फ्री स्टाइल में राजन यादव, दीपांशु गौड़, अमन यादव, रंजीत यादव, निखिल यादव, सतीश यादव, पियूष यादव, अभिनव यादव
ग्रीको-रोमन में विट्टू चौधरी, विशाल यादव, अंकित यादव, विशाल कदमघाट, देवेश यादव, शिवम यादव
बालिका वर्ग में अंशु यादव, सारिका यादव, अन्नू यादव, सुगंधा यादव, प्रीति यादव का चयन किया गया चयनित पहलवान गोरखपुर में आयोजित होने वाली अंडर 15 उत्तर प्रदेश बालक, बालिका कुश्ती चैम्पियानशिप में 1 से 3 अप्रैल तक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। चयन ट्रायल विजय शंकर यादव उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ की अध्यक्षता में कराया गया। इस मौके पर लालचंद यादव (पूर्व एस.आई.), भैयालाल पहलवान, सुरेश यादव, मुन्ना लाल यादव, विजय यादव, अंकित यादव, अंशु यादव एवं टेक्निकल कमेटी मे सत्यवान यादव, रामबृक्ष यादव, इंद्रेश यादव, गोविन्द यादव, विभा मौर्य आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-रामसिंह यादव