पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह
भदोही (सृष्टि मीडिया)। पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने गुरुवार को होली खेली। पुलिसकर्मियों ने डीएम और एसपी को कंधे पर उठाकर डांस किया। होली के दिन पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात होते हैं, ऐसे में होली के दूसरे दिन पुलिस लाइन में होली खेली जाती है। गुरुवार को होली मिलन कार्यक्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
खूब खेला अबीर-गुलाल
पुलिस लाइन में आयोजित होली समारोह के मौके पर जब जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार पहुंचे तो पुलिसकर्मी उनको कंधों पर उठाकर पुलिस लाइन के अंदर लेकर पहुंचे। इस मौके पर जनपद के उच्चाधिकारियों के साथ पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। एक दूसरे को जमकर रंग और गुलाल पुलिसकर्मियों ने लगाया। जनपद के विभिन्न थानों में तैनात थानाध्यक्ष पुलिस लाइन और अन्य पटलों पर तैनात पुलिसकर्मी मौजूद रहे। होली के दिन अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए पुलिसकर्मी विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी पर तैनात होते हैं। वह आमजन की होली सकुशल हो, इसको लेकर लगातार प्रयास करते हैं। होली के दूसरे दिन पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है। जहां पुलिसकर्मी जमकर होली खेलते हैं। पुलिस लाइन में आयोजित इस समारोह के मौके पर जनपद के उच्च अधिकारी भी मौजूद होते हैं।