दो दिन में बिक गई तीन करोड़ की शराब
वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। जिले में दो दिन की होली ने आबकारी विभाग का राजस्व बढ़ा दिया। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष राजस्व में लगभग 5 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जबकि शराब और बीयर की दुकानें 7 और 8 मार्च को अलग अलग जोन के आधार पर खोली और बंद कराई गई थी। जिला आबकारी अधिकारी ओमवीर सिंह ने कहा कि लगभग 3 करोड़ रुपए की देसी और अंग्रेजी शराब और बीयर की खपत होली के दौरान इन 2 दिनों में हुई है। पिछले वर्ष की तुलना में राजस्व के लिहाज से इस बार की होली आबकारी विभाग के लिए अच्छी रही है।
सभी दुकानों पर दिखी भीड़
इस बार दो दिन होला होने के कारण सात मार्च को आदमपुर, जैतपुरा, चौक, दशाश्वमेध, कोतवाली थाना क्षेत्र की दुकानें बंद रहीं। जिले के बाकी थाना क्षेत्रों की दुकानें खुली रहीं। जबकि आठ मार्च को आदमपुर, जैतपुरा, चौक, दशाश्वमेध, कोतवाली थाना क्षेत्र की दुकानें खुली रहीं, बाकी अन्य थाना क्षेत्रों की दुकानें बंद रहीं। ऐसी स्थिति में होली के दिन जिले में शराब की दुकानें खुली रहीं। खास यह कि दोनों दिन जमकर देसी, अंग्रेजी शराब से लेकर बीयर तक बिकी। पिछली बार का रिकॉर्ड टूटा। जिले में देसी शराब की 381, अंग्रेजी शराब की 185, बीयर की 164 दुकानें, जबिक 13 मॉडल शॉप हैं। भांग की 94 दुकानें हैं।