आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। संघ भवन में ग्रामीण न्यायालय की स्थापना के विरोध में साधारण सभा की आपात बैठक हुई। सभा का संचालन संघ के मंत्री जय प्रकाश यादव और अध्यक्षता प्रभाकर सिंह एडवोकेट ने की। विचारोपरान्त सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि ग्रामीण न्यायालय की स्थापना के विरोध में समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहकर अनशन करेंगे। प्रस्ताव की प्रतिलिपि जनपद न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायाधीश, किशोर न्याय बोर्ड, स्थाई लोक अदालत, उपभोक्ता फोरम को भेजकर उनसे आग्रह किया कि अधिवक्तागण के न्यायिक कार्य से विरत रहने के दौरान किसी वादकारी का कोई अहित न हो। प्रस्ताव की प्रतिलिपि संघर्ष समिति में सम्मिलित अन्य जनपदों एवं कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन व सेन्ट्रल बार एसोसिएशन को सहयोगार्थ भेजी गयी। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के संयुक्त संगठन के पदाधिकारी व अधिवक्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार