ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बरदह थाना अंतर्गत बउवापार बरबसपुर मोड़ पर कार की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
अखिलेश यादव 32 वर्ष पुत्र सोभनाथ यादव निवासी सद्दोपट्टी बरबसपुर सड़क पार कर रहा था। इसी बीच कार ने टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतक के पास तीन बेटियां एक बच्चा गर्भ में एक विकलांग है। मृतक दो भाईयों में दूसरे नंबर था। सूचना पाकर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह एवं चौकी प्रभारी भगत सिंह, थानाध्यक्ष गंभीरपुर विजय प्रकाश, इंस्पेक्टर देवगांव मौके पर पहुंच गये। आर्थिक सहायता की मांग को लेकर परिजनों ने एक घंटे तक रोड जाम कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी के समझाने बुझाने पर राजी हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-एमके राय