रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। डीहा स्थित बाबा सिद्धनाथ धाम मंदिर में कोतवाल बाबा कालभैरव की प्रतिमा स्थापना के लिए शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ प्रतिमा भ्रमण कराया गया। इस दौरान जयघोष से क्षेत्र गुंजायमान रहा।
आस्था के प्रतीक बाबा सिद्धनाथ का मंदिर लंबे समय से बिराजमान है। इसी मंदिर परिसर के एक हिस्से मंे बाबा काल भैरव के मंदिर का जनसहयोग से नव निर्माण किया गया है। आचार्य पं.देवी प्रसाद के नेतृत्व में तीन दिन से पूजन चल रहा था। शुक्रवार को प्राणप्रतिष्ठा से पूर्व बाबा काल भैरव की प्रतिमा भ्रमण का कार्य शुरू हुआ। इस दौरान गाजे बाजे के साथ आसपास के गावों में प्रतिमा यात्रा गुजरी। प्रतिमा भ्रमण के बाद मंदिर परिसर में पहुंची जहां मौजूद विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्राणप्रतिष्ठा शुरु की। पं.देवी प्रसाद ने कहा कि काल भैरव को कोतवाल कहा जाता है इनकी प्रतिमा स्थापना से आस्था की बयार बहेगी। प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही शनिवार को भंडारा में श्रद्वालु प्रसाद ग्रहण करेगें।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा