अभया महिला सेवा संस्थान ने महिलाओं को किया सम्मानित

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अभया महिला सेवा संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व मौके पर सशक्त नारी सम्मान समारोह 2023 का आयोजन हाफिजपुर स्थित एक इंटर कालेज के परिसर में किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए अभया महिलाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची डीएम विशाल भारद्वाज की पत्नी डा.अंगिरा भारद्वाज का आयोजक सचिव अनामिका सिंह पालीवाल, अध्यक्ष आभा सिंह द्वारा बुके, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डा.अंगिरा भारद्वाज ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं लेकिन अभी भी बहुत सी महिलाएं अपने हक-हकूक की बात करने में पीछे हैं। ऐसी महिलाओं के जीवन स्तर को उठाने के लिए अभया संस्थान द्वारा बहुत से सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है वह सराहनीय है। विशिष्ट अतिथि माधुरी सिंह ने कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाएं चुनौतियां पार कर बुलंदियों को छू रही हैं। सामाजिक कार्यकर्त्री हिना देसाई ने कहा कि महिलाओं के जन्म दर में निरतंर कमी आ रही है, लिंगानुपात की इस कमी को ठीक करने के लिए हर महिला-पुरूष दोनों को जागरूक होना पड़ेगा।
कार्यक्रम को डा.अंकिता कश्यप, ने भी संबोधित किया। आगंतुकों के प्रति आभार संस्थान सचिव अनामिका सिंह पालीवाल ने किया। इस मौके पर कुसुम मिश्रा, सीमा अग्रवाल बीनू पाठक, प्रतिभा राय, पूनम सिंह, श्वेता सिंह, उषा शर्मा, मधु श्रीवास्तव, संध्या राय वैशाली रस्तोगी, आदि मौजूद थीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *