जसौली गांव के समीप नेशनल हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा
चंदौली (सृष्टि मीडिया)। सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव के समीप नेशनल हाईवे पर देर रात एक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार चार साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। वहीं उसकी मां नजमु (30) और मामा निजामुद्दीन (28) घायल हो गए। घटना के बाद लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों छोड़ दिया गया। वहीं मासूम के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों में मचा कोहराम
चकिया थाना क्षेत्र के कौड़िहार गांव निवासी रिंकू की पत्नी नजमुनिशा सोमवार की रात अपनी चार वर्षीया पुत्री सलमा को लेकर अपने मायके सकलडीहा थाना क्षेत्र के दौलतपुर में बाइक से भाई निजामुद्दीन के साथ जा रही थी। जैसे ही वह सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव के समीप पहुंची कि एक वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान चार साल की सलमा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसकी मां नजमु निशा और मामा निजामुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। मासूम की मौत के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुुरा हाल हो गया। कृषि नवीन मंडी चौकी प्रभारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है ।