हर संभव मदद का दिया आश्वासन
आजमगढ़ (सृष्टि मीडिया)। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य ने थाना अहरौला क्षेत्र के बिसयीपुर गांव में प्रयागराज में घटित आपराधिक घटना में शहीद आरक्षी संदीप निषाद के घर पर जाकर उनके पिता व परिवारीजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट कर सम्पूर्ण पुलिस परिवार के उनके साथ किसी भी परिस्थिति में साथ खड़े होने की प्रतिबद्धता प्रकट की। साथ ही शहीद आरक्षी के पिता श्री संत राम निषाद की वार्ता पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश महोदय से टेलिफोन के माध्यम से कराया गया। DGP द्वारा सम्पूर्ण पुलिस परिवार के इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े होने एवं हर सम्भव सहायता प्रदान कराने के लिए आश्वस्त किया, एवं परिवार द्वारा बताई गई समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराकर हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया।