आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देशन में राजकीय पालिटेक्निक आजमगढ़ में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी लगायी गयी। प्रदर्शनी का उद्घाटन संस्था के प्रधानाचार्य इफ्तेखार अहमद ने किया। प्रधानाचार्य ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से लोगों के दैनिक जीवन को आसान बनाने की दिशा में काम करने का आह्वाहन किया।
जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक इं.कुलभूषण सिंह ने बताया कि वर्ष 1928 में भारतीय विज्ञानी, सर सीवी रमन द्वारा भारत में रमन प्रभाव के अविष्कार के दृष्टिगत प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को पूरे भारत में बड़े उत्साह के साथ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम “वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान” राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित की गयी है।
उक्त के क्रम में संस्था के इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रीकल्स तथा मैकेनिकल के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान मॉडल बनाया गया। इलेक्ट्रानिक्स अन्तिम वर्ष के छात्रों ने ड्राइवर एन्टी स्लिप डिवाइस बनाया, जिसमें वाहन में ड्राइवर के नींद आने पर अलार्म बज जाता है। अन्धे व रात में कम दिखने वाले लोगों के लिए तीसरी आंख बनाया, एलपीजी लीकेज डिटेक्टर अलार्म, स्मोक डिटेक्टर अलार्म, पासवर्ड डोर लॉकिंग सिस्टम, वेदर स्टेशन जो रीयल टाइम प्रेसर व टेम्प्रेचर आदि बतायेगा, स्माल होम आटोमेशन सिस्टम, ह्यूमन फालोईंग रोबोट तथा इलेक्ट्रीकल अन्तिम वर्ष के छात्रों ने स्मार्ट डस्टबिन, फायर डिटेक्शन अलार्म, स्मार्ट ग्रिड मॉडल तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने इलेक्ट्रिक साइकल का मॉडल बनाया।
इस अवसर पर इलेक्ट्रानिक्स विभागाध्यक्ष प्रेमानन्द पटेल, विद्युत विभागाध्यक्ष अनुराग द्विवेदी, प्रवक्तागण श्रुती सिंह, रागिनी यादव, सतीश कुमार, अजीत सोनकर, रजनीश मिश्रा, गौरव सिंह, सचीन सिंह, खरपत्तु राम, ओमकार यादव, नवीन नरायन सिंह, राम नगीना सिंह, संजीव शर्मा, संजय यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार