सीओ व थानाध्यक्ष असामाजिक तत्वों के ऊपर रखें कड़ी निगरानी: एसपी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सभी क्षेत्राधिकारियों तथा थानाध्यक्षों को असामाजिक तत्वों के ऊपर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि होलिका स्थलों को अपडेट कर लें। उन्होने कहा कि होली के अवसर पर पिछले दस सालों मे हुई घटनाओ को देखते सभी एसडीएम एवं सीओ मौके पर जाकर निरीक्षण कर सत्यापन करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि विधान सभा एवं प्रधानी के चुनाव मे हुई घटनाओं को लेकर सतर्क रहें। उन्होने कहा कि कोई भी पुलिस अधिकारी वाहन मे न बैठकर जुलूस के साथ चलकर सुरक्षा सुनिश्चित करंे। उन्होने कहा कि होली को देखते हुए आबकारी विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाकर अवैध शराब की बिक्री वाले क्षेत्रांे मे विशेष सतर्कता रखंे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डायल 112 पर आने वाली सूचनाओं को गम्भीरता से ले तथा तत्काल रिस्पांस सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर व्यापार मण्डल के सदस्यों द्वारा दिए गये सुझाओं को सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल संज्ञान मे लेकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट-सुबास लाल/प्रमोद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *