संवेदनशील स्थलों पर पहुंचकर सीओ एवं एसडीएम लोगों से करें सम्पर्क: डीएम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे होली पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी, सीओ को निर्देशित किया कि होली के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण सुनिश्चित कर लें। उन्होने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों के अन्तर्गत पीस कमेटी की बैठक समय से कर लें। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूर्व के विवादों को हल्के मे न लें, उसकी अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होने कहा कि विवादित स्थानो एवं संवेदनशील स्थलों पर सीओ एवं एसडीएम स्वयं जाकर लोगो से बात करें। जिलाधिकारी ने कहा कि होली के अवसर पर निकलने वाले रंगो के जुलूस, शोभा यात्रा एवं मटकी फोड़ने वाले कार्यक्रमो की वीडियो ग्राफी, ड्रोन वीडियो ग्राफी कराना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारी कहीं किसी प्रकार के विवाद की सूचना मिलने पर पर्याप्त तैयारी के साथ पहुंचे। उन्होंने नगर पालिका, नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियांे एवं संबन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया है कि मार्गों पर जो भी तार जर्जर हैं, पोल तथा ट्रांसफार्मर खराब है, उन्हें तत्काल बदल दें। उन्होने कहा कि लटकने वाले तारों को टाइट एवं ऊंचा कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, ईओ नगर पालिका सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इनसेट-
अवैध शराब की बिक्री पर लगाये रोक-डीएम
आजमगढ़। जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग को निर्देशित किया है कि संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी आदि की कार्यवाही सुनिश्चित करें। कहीं पर भी अवैध शराब आदि की बिक्री नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में साफ-सफाई, दवाओं का छिड़काव तथा पानी आदि की व्यवस्था दुरूस्त करा ली जाये तथा नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारी भी ये सुनिश्चित कर लें कि साफ-सफाई, पानी आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होने कहा कि विशेष कर होलिका स्थलों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।

इनसेट-
त्यौहारों के समय खाद्य पदार्थों पर रखें विशेष निगरानी
आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा, को निर्देशित किया कि त्यौहारों के समय खाद्य पदार्थों पर विशेष निगरानी रखंे, किसी भी दशा में मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री न होने पाये, मिलावटी खाद्य-पदार्थों की बिक्री करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि होली के पर्व को देखते हुए दुकानो की सैम्पलिग एवं टेसिं्टग मे तेजी लाएं, जिससे मार्केट मे मिलावटी खाद्य पदार्थ न बिकने पाए। उन्होने व्यापारियों से अनुरोध किया कि आप लोग भी खाद्य सुरक्षा विभाग को सहयोग करें।
इनसेट-
बिना अनुमति के न चलाया जाय डीजे
आजमगढ़। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बिना अनुमति के डीजे न चलाया जाये तथा मानक के अनुसार ही डीजे का संचालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि होली के दृष्टिगत सभी अस्पतालों में डॉक्टर, एम्बुलेंस तथा दवाओं की उपलब्धता 24 घन्टे सुनिश्चित करायी जाए। उन्होने कहा कि एम्बुलेंस 108 पर आने वाली कालों को तत्काल संज्ञान मे लिया जाए। उन्होंने पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई की व्यवस्था तथा जहां पर पानी की टंकियां हैं, उसकी साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *