मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सबा कान्वेंट स्कूल तीन दरियापुल का वार्षिकोतस्व शनिवार को देर रात्रि स्कूल परिसर में मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में हरी कृष्ण बर्नवाल, सऊदूल हसन सहित छात्र छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।
बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। लोगों को संबोधित करते हुए सऊदूल हसन ने कहा कि सबा कान्वेंट स्कूल की शिक्षा के साथ ही अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम से भी जाना जायेगा। आज यह साबित कर दिया कि कुछ शिक्षण संस्थानों की तुलना में यहां इस विद्यालय की शिक्षा की गुणवत्ताओं में भी सबा कन्वेंट स्कूल सर्वाेपरि है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि आप लोग अपने बच्चों को शिक्षा दिलाये जाने के साथ ही दीनी तालीम से भी जोड़ें। इस अवसर पर हाजी मजीद, शमीम भाई, डा.जावेद साहब, शगूफा नाज़ प्रधानाचार्य, मनेजर अफरोज, गुफरान, शाहिद जमाल अंसारी, अंसार नेयाजी, डा.जावेद कमर, हाजी सुलेमान शम्सी आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव