संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव गाव निवासी दानिस पुत्र मोहम्मद आरिफ के ऊपर पचास हजार का इनामिया घोषित किया गया था जिसको एसटीएफ के उप निरीक्षक जावेद सिद्दीकी लखनऊ व सरायमीर थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडेय ने जनपद ठाणे (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर सरायमीर थाना लाये। इस संबंध में थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी दानिश एक आपराधिक मामले में वांछित था जिसके विरूद्ध आजमगढ़ न्यायालय से एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था। उक्त अपराधी को मुंबई से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से जिला कारागार भेज दिया गया।
रिपोर्ट-राहुल यादव