आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड तरवां क्षेत्र के बाबा बालकिशुन रामलाल इंटर कॉलेज कुजराव, श्रीमती चंद्रावती देवी इंटर कॉलेज सुल्तानपुर बरेहता, व फौजदार सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोकलपुर तरवां में समाजिक कार्यकर्त्ता राम कुंवर यादव की पहल पर पूर्व प्रधान व प्रबंधक विनोद यादव के नेतृत्व में ब्लड कैंसर पीड़ित गरीब लाचार 8 वर्षीय मासूम आदित्य यादव के जीवन के रक्षा के लिए भिक्षाटन किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता राम कुंवर यादव ने बताया कि उक्त पीड़ित बालक आदित्य यादव वर्तमान समय में होमी भाभा कैंसर अस्पताल वाराणसी में भर्ती हैं कीमोथिरेपी चल रही है। मासूम आदित्य का तीन साल लगातार दवा इलाज चलता रहेगा। होमी भाभा कैंसर अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि लम्बा इलाज चलेगा और पूरी उम्मीद है कि आदित्य स्वस्थ होकर अस्पताल से निकलेगा। भिक्षाटन के समय ब्लड कैंसर विजेता गोलू यादव, घूरा राम प्रधान, हरिश्चंद यादव, संजय सिंह, दीपक सिंह, प्रभु यादव, चंदेव यादव, प्रशांत कुमार, मुद्दिन अली, विश्वजीत यादव, अजीत यादव, विपिन, इत्यादि लोग उपस्थित थे। भिक्षाटन की कुल धनराशि 13447 रूपया उक्त बालक के पिता बृजराशन यादव को सौंपा गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार