पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जल्दीपुर के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल में स्थित शौचालय लगभग 6 माह से दुर्ब्यवस्था का शिकार हो गया है। जिसके कारण वहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं से लेकर अध्यापक को शौच के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लाख कहने के बावजूद भी यहां के प्रधान द्वारा इसकी व्यवस्था सही नहीं कराई जा रही है।
जल्दीपुर के इस इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय में लगभग 200 छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं। तथा पांच पुरुष शिक्षक एवं एक महिला शिक्षामित्र कार्यरत हैं। इस विद्यालय में बने 4 सीटर शौचालय का आलम यह है कि इसके दरवाजे टूटे हुए हैं, पानी की टंकी भी नहीं रखी गई है तथा पाइप एवं टोटी भी जर्जर हो चुके हैं जिसके कारण शौच के लिए छात्र छात्राओं को बाल्टी में पानी लाना पड़ता है। यही नहीं शौचालय तक जाने वाले रास्ते में गड्ढा खोद दिया गया है जिसके कारण टूटे-फूटे इस शौचालय तक आने जाने में बच्चों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में यहां के अध्यापकों द्वारा कई बार ग्राम प्रधान से कहा भी गया पर उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगी। प्रधानाध्यापक राम सजीवन प्रजापति का कहना है कि इस संबंध में ग्राम प्रधान से पिछले छह माह से कहा जा रहा है लेकिन प्रधान द्वारा मेरी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।
रिपोर्ट-नरसिंह