आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बसंत ऋतु के प्रारम्भ होते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। शहर वासियों को मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए सामाजिक संगठन भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के कई क्षेत्रों में फागिंग की जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
मौसम के उतार चढ़ाव के बीच थोड़ी से गरमाहट बढ़ने के साथ ही आजमगढ़ शहर के कई इलाकों में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत घनी आबादी में है। शहर के कटरा, पुरानी सब्जीमंडी, गुरुटोला, अनंतपुरा, बदरका आदि क्षेत्र में नालियों की साफ सफाई में कमी के चलते मच्छरों की संख्या काफी बढ़ गई है और आशंका जताई जा रही है मौसम और गर्म होने के साथ ही मच्छरों का प्रकोप और बढ़ना तय है। प्रशासन की तरफ से मच्छरों से होने वाली खास बीमारी हाथी पांव को रोकने के लिए फाइलेरिया रोधी की दवा का वितरण किया जा रहा है लेकिन मच्छरों की संख्या पर लगाम लगाने को लेकर कोई ठोस कार्रवाई अभी तक शुरू नहीं की गई है आम जनता परेशान है। आम जनता की इस परेशानी को देखते हुए सामाजिक संगठन भारत रक्षा दल की तरफ से शहर के कई इलाकों में रविवार की शाम को मच्छरों पर रोकथाम को लेकर मशीन से फागिंग की गई शहर की कई गलियों से लेकर सड़कों पर मोटरसाइकिल पर सवार सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता मशीन हाथों में लेकर धुआं छोड़ते हुए जा रहे थे। सामाजिक संगठन के इस कार्य को लेकर थोड़ी देर के लिए तो लोगों ने राहत महसूस की लेकिन बड़ा सवाल है कि प्रशासन आखिर इस पर कब ध्यान देगा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार