बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड कोयलसा में सोमवार को गहमागहमी के बीच प्रधान पद के लिए 2 ग्राम पंचायत के लोगों ने नामांकन किया। मादेपुर गांव से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमें रिंखू पटेल भिखू पटेल किरण शामिल हैं। वहीं ग्राम पंचायत भैसासुर में 4 प्रत्याशियों शोभावती, लीलावती, सुमन व नीतू चौबे द्वारा नामांकन किया गया।
14 अगस्त को मादेपुर की ग्राम प्रधान का प्रसव के दौरान मृत्यु हो गई तब से मादेपुर में ग्राम प्रधान पद रिक्त रहा। इसके लिए सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया संपन्न की गई। वहीं ग्राम पंचायत भैसासुर में ग्राम प्रधान की सरकारी पद होने के कारण ग्राम प्रधान द्वारा अपने पद से इस्तीफा दे दिया गया जिसके चलते भैसासुर ग्राम प्रधान का चुनाव के नामांकन प्रक्रिया संपन्न की गई। चुनाव अधिकारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी सुधाकर कुमार ने बताया कि गहमागहमी के बीच नामांकन प्रक्रिया संपन्न की गई जिसमें भारी फोर्स भी तैनात रही। जय रामपुर से एक सदस्य ने अपना नामांकन किया जिसका निर्विरोध चुना जाना तय है।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह