फूलपुर आज़मगढ (सृष्टिमीडिया़)। स्थानीय ब्लाक के डीह कैथोली ग्राम पंचायत में उचित दर विक्रेता की मृत्यु के उपरांत रिक्त चल रही कोटे की दुकान को पुनः चयन कराने का निर्देश एसडीएम कार्यालय से ब्लाक कार्यालय पहुंचा। जहां से ग्राम पंचायत संग एडीयो पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत में उचित दर विक्रेता चयन के लिए खुली बैठक की गयी। इस खुली बैठक में तीन प्रतिभागियों ने उचित दर विक्रेता के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें अनिल यादव व दूसरे मंजू गुप्ता के पक्ष में ग्रामीण लामबंद हो गए। ग्रामीणों के साथ पहुंचे अनिल यादव का आरोप है कि लाइन संख्या बल अधिक होने के बाद ब्लाक कर्मियों द्वारा मुझे हराकर मंजू गुप्ता का चयन कर लिया गया। किसी भी ग्रामीण का न आधार चेक किया गया न मतदाता पहचान पत्र देखा गया। ग्रामीणों का आरोप है कि जिस मंजू गुप्ता का चयन किया गया है वह ब्लाक पर तैनात सफाईं कर्मी सुरेश गुप्ता की पत्नी है। सफाईं कर्मी के प्रभाव में आकर ब्लाक कर्मियों ने मंजू का चयन किया। अनिल यादव सहित ग्रामीणों ने खुली बैठक के माध्यम से पुनः उचित दर विक्रेता का चयन कराकर न्याय संगत कार्यवाही करते हुए निष्पक्ष चुनाव कराये जाने की मांग की। एसडीएम नरेन्द्र कुमार गंगवार ने निष्पक्षता पूर्ण कार्य कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर लक्ष्मी, शान्ति, रामकरन, सरिता, संगीत, आशा, नीरा यादव, गुलाबी देवी, अबिषेक सहित सैकड़ों की सख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय