फर्जी दस्तावेजों पर खड़ी हो गई अस्पताल की बिल्डिंग, वीडीए करेगा कार्रवाई

शेयर करे

जानकार होने पर मुकदमा दर्ज कराने पहुँचा अस्पताल संचालक

वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। एक अस्पताल संचालक की शिकायत पर वीडीए ने उसी बिल्डिंग का नक्शा फर्जी घोषित कर दिया है। वीडीए ने अस्पताल की बिल्डिंग बनवाने वाले पर अब कार्रवाई करने का फैसला लिया है। शिकायतकर्ता ने कहा कि इस अस्पताल का नक्शा वीडीए के फर्जी दस्तावेजों पर पास कराया गया था। फर्जी कागज पता लगने के बाद वह पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने पहुंचा। पुलिस ने आनाकानी की तो, उसने कोर्ट के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, वीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने इसकी पुलिस से शिकायत की और कहा कि बिल्डिंग की जांच कराएंगे।

हैरानी वाली है यह बात

दो साल पहले अस्पताल संचालक दिग्विजय ने एग्रीमेंट कराते वक्त नक्शे की जांच नहीं कराई। दो साल से अंधेरे में थे। जब अस्पताल पूरी तरह से तैयार होकर खुलने वाला था, तो वीडीए, नगर निगम, सीएमओ और फायर आदि और हर जगह से अप्रूवल-एनओसी लेने की जरूरत पड़ी। इन विभागों ने जांच के बाद अस्पताल की बिल्डिंग का नक्शा फर्जी बताया। अब संचालक ने शिकायत की। कोर्ट ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस को कार्यवाही का निर्देश दिया है।

मेरे साथ बहुत बड़ी धोखाधड़ी हुई है

दिग्विजय ने कहा कि वह जौनपुर स्थित जलालपुर के रहने वाले हैं। हॉस्पिटल बनवाने के लिए जगह की तलाश कर रहा था। 99 एकड़ पर मैने आनलाइन सर्च किया, तो यह बिल्डिंग मुझे दिखी। इन्होंने कहा कि मैं 10 साल के लिए आपके साथ एग्रीमेंट करूंगा। मैंने इनके विश्वास में काम शुरू कर दिया तो इन्होंने कहा मैं सिर्फ 11 महीने का एग्रीमेंट करूंगा। मैं उस पर भी तैयार हो गया। फिर, 13 मई, 2021 को एग्रीमेंट हो गया। 62 हजार प्रति माह देने की डील हुई। दिग्विजय ने कहा कि कॉमर्शियल बिल्डिंग न होते हुए भी कॉमर्शियल एग्रीमेंट किया गया। मुझे मकान मालिक ने वीडीए का फर्जी नक्शा दिया। हमारा इनका सिविल डिस्प्यूट चल रहा था। इन्होंने गोलबंदी बनाकर अपने परिवार के साथ मारा-पीटा। मेरे साथ बहुत बड़ी धोखाधड़ी हुई है। यह बिल्डिंग मैंने बनवाई है, मेरा एक करोड़ 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

सुनें वीडीए उपाध्यक्ष की

वीडीए के उपाध्यक्ष विकास गोयल ने कहा कि इस जगह का नक्शा हमारे विभाग से नहीं बना था। प्राइवेट व्यक्ति जो कुछ फ्रॉड करके बनाता है, तो उसे वीडीए का नक्शा नहीं कह सकते। वीडीए के उपाध्यक्ष की फर्जी मुहर भी है। पह नक्शा हमारी ओर जारी नहीं है। जो भी होगा, नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *