मुख्य गन्ना अधिकारी ने ली गन्ना क्रय केंद्रों की जानकारी

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सठियांव चीनी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी त्रिलोकी सिंह ने क्षेत्र में गन्ना क्रय केंद्रों के साथ-साथ गांव में गन्ना की उपलब्धता के विषय में जानकारी लिया।
उन्होंने बताया कि चीनी मिल में गन्ना की आपूर्ति कम होने के कारण पेराई का काम बीच-बीच में बाधित हो रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों की सभी गन्ने की फसल खरीदने के बाद ही चीनी मिल बंद की जाएगी। किसानों को पर्ची ने मिलने के सवाल पर उन्होंने बताया कि समिति पर्ची लखनऊ से जारी होती है इसमें चीनी मिल का कोई रोल नहीं होता है फिर भी अगर किसानों को पर्ची प्राप्त नहीं हो रही है तो चीनी मिल द्वारा उस सेंटर का इंडेंट बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने अतरैठ, पकरडीहा, अतरौलिया, छितौनी आदि कई गन्ना क्रय केंद्रों का निरीक्षण भी किया। गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं होने के संदर्भ में उन्होंने बताया कि इस पेराई सत्र का 8 दिसंबर तक का गन्ना मूल्य किसानों के खातों में भेजा जा चुका है, शेष एक सप्ताह का गन्ना मूल्य का भुगतान अति शीघ्र ही किसानों के खातों में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि गन्ना बेचने के लिए किसानों का बेसिक कोटा बहुत महत्वपूर्ण होता है कोई भी किसान दूसरे के पर्ची अथवा दूसरी चीनी मिल में अपने गन्ने की आपूर्ति न करें अन्यथा भविष्य में उसको परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर तौल लिपिक सहातम यादव, प्रभाकर सिंह, हरीश चंद्र गौड़, अमन वर्मा, जोगिंदर वर्मा, चौथी राम कनौजिया, रिंकू वर्मा, अजय वर्मा, संजय पांडेय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *