आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास सम्बन्धी प्राथमिकता कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराए गए बोरिंग का भुगतान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने की सत्यापन रिपोर्ट प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फसलों की सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख सचिव सिंचाई को पत्र प्रेषित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने के लिए सहभागिता योजना में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप संख्या में वृद्धि की जाए। उन्होंने कहा कि पशुओं की जियो टैगिंग एवं शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गौशाला में हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इनसेट-
सर्वे कर पात्र लाभार्थियों का बनाये गोल्डन कार्ड
आजमगढ़। जिलाधिकारी ने आयुष्मान गोल्डन कार्ड की समीक्षा करते हुए कहा कि सर्वे कर पात्र लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में एक सप्ताह के अंदर सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि एफआरयू को अधिक सक्रिय कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग, वर्क एवं प्रोग्राम संबंधित बजट का नियमानुसार भुगतान करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने से संबंधित विभागों में चल रही जांचों को एक सप्ताह में निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि अधूरे शौचालयों को तत्काल पूर्ण करें एवं निर्माण होते ही तत्काल सक्रिय कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि अमृत योजना के अंतर्गत एसटीपी के निर्माण में तेजी लायें एवं एफएचटीसी को बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी खंड विकास अधिकारी कराए जा रहे कार्यों का फोटोग्राफ एवं ड्रोन सर्वे कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस एवं तहसील दिवस पर आने वाले पीएमजेएसवाई के आवेदन की वेटिंग लिस्ट बनाना सुनिश्चित करें।
इनसेट-
ग्राम सभा की खुली बैठक कर करें दुकान का आवंटन
आजमगढ़। जिलाधिकारी ने खाद्य एवं रसद विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि राशन आवंटन दुकानों की पेंडेंसी खत्म करें। उन्होंने कहा कि राशन दुकान आवंटन के लिए ग्राम सभा की बैठक सार्वजनिक स्थान पर हो तथा संबंधित थाने को अवश्य सूचित किया जाए। उन्होंने कहा कि पूरी बैठक की वीडियोग्राफी भी कराई जाए।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने अल्पसंख्यक कल्याण, मत्स्य विभाग, कन्या सुमंगला योजना, जल निगम, दुग्ध समितियां, गन्ना भुगतान, कायाकल्प योजना, उद्योग विभाग, श्रम विभाग एवं आगामी सीजन में वृक्षारोपण किए जाने की समीक्षा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, जिला वन अधिकारी एवं समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार